Sunday, September 28, 2014

शहीदे-आज़म वीर भगत सिंह के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वंदेमातरम्,



   प्रथम राष्ट्रीय आन्दोलन द्वारा हमारे देश को आज़ादी मिली और देश के आज़ादी को एक शतक पुड़ने वाले है लेकिन आज भी हम पूरी तरह से न शिक्षित है और न ही संपन्न, न स्वनिर्भर है और न ही शांतिपूर्वक. आज समाज को बनाने वालें कम,समाज को बेचने वाले ज्यादा पैदा हो गए है . समाज को विनष्ट करने वालोँ में तो एकता है लेकिन समाज को बनाने वालोँ में इस भावना का अभाव है. विध्वंसक शक्तियों को एक-दुसरे पर विश्वास है लेकिन रचनात्मक शक्तिया हमेशा शक व् डर की भावनाओं से ग्रसित है.आज हम अपने ही मानसिकताओं का गुलाम हो गए है.
जरा सोचें,क्या हमारें वीर स्वतंत्रता सेनानियों की त्याग व् बलिदान के यही परिणाम है?क्या कभी उनलोगों ने सोचा होगा कि जिस धरती माँ के लिए हम अपनी बलिदान दे रहे है उसके लिए लोग आपस में ही लड़ेंगे?
 अगर समस्याओं और देश की कमियों की लिस्ट तैयार करने बैठ गए तो हमें रोने के अलावे और कुछ नहीं कर सकते . इससे बेहतर है कि की हम कुछ सकारात्मक कदम बढाकर समाज के उन विध्वंसक शक्तियों के प्रभाव को कम करे और हम सब एक होकर स्वं, परिवार, समाज व् देश की दशा- दिशा को उचित निर्णयों द्वारा मजबूत करने का एक बार फिर सामूहिक प्रयास करे. आज पुनः देश को जरुरत है भगत सिंह जैसे नौजवानों की जो जान की परवाह न करते हुए समाज हित में खड़े हो. आज जरुरत है गाँधी जैसे स्वप्नद्रष्टा देशभक्तो की ,जो अपनें स्वार्थों को त्याग करते हुए समाज को एक सकारात्मक दिशा दे. आज आवश्यकता है सुभाष, चंद्रशेखर,पटेल ,राजेंद्र प्रसाद. लक्ष्मीबाई जैसे अनेकों देशभक्तों की.आज आवश्यकता है एक द्वीतीय आन्दोलन की जिसमे हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों की ही सपनोँ को पूरा कर दे तो बहुत बड़ी श्रध्दान्जली होगी. उनके सपनों को पूरा करना ही अपने सपनों को साकार करना है.
   आज शहीदे-आज़म वीर भगत सिंह की जन्मदिवस पर हम कम-से-कम स्वं के साथ सिरहा पंचायत को एक आदर्श मॉडल पंचायत के रूप में बदलने का संकल्प ले और 2017 तक पुरे चम्पारण को विकसित कर हम अपनी श्रधांजलि अपने देशभक्तों को दे. आज युवाओं के आदर्श व् रोल मॉडल डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सिरहा पंचायत में आने के लिए अपनी सहमती दे चुके है और गाँव के सकारात्मक परिवर्तन को खुद देखना चाहते है.ये हमारे लिए गर्व की बात है कि हम एक ऐसे देशभक्त व् महान हस्ती के स्वागत की तैयारी में अपनी योगदान देने जा रहे है जिसके व्यक्तित्व की परिकल्पना मात्र से खून में एक अलग तरह की उर्जा का संचार होने लगता है.अंत में ,हम आपसे सहयोग एवं सहभागिता की आशा करते हुए वीर भगत सिंह के जन्मदिवस को ऐतिहासिक बनाने हेतु आपका हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद करते है.

जय हिन्द !