Tuesday, November 2, 2010

दीपावली मनाये ,जीवन के हरेक क्षण , साल भर और जीवन भर.....


दीपवाली भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जो बड़े ही श्रद्धा एवं जोश के साथ मनाया जाता है. इसका सबसे बड़ी खासियत इससे मिलने वाली सन्देश है जो हरेक को अपनी तरफ खिचता है और हरेक वर्ष सबके दिलो में एक आशा की दीपक जला जाती है .इस दिन लोग अपने घरों से लेकर अपने आस-पास के जगहों को साफ-सुथरा रखते है और आशा करते है की धन की लक्ष्मी हमारे घर में आएगी और वर्ष भर हमारे घर में खुशियाँ भरी रहे.
आपको पढ़ने से लग रहा होगा की ये तो निबंध है जो हम बचपन में लिखा और पढ़ा करते थे. लेकिन मैं जो कहना चाहता हु उसके लिए एक छोटी सी भूमिका बंधना जरुर है जिससे आपको वो बचपन की सारे बाते याद आ जाये और दीपावली की इस उज्जाला में पूरी तरह से लीन हो जाये. जो जोश इस दिन देखने को मिलता है वो अन्य दिन में क्यों नहीं रहता ,ऐसा क्या होता है की आदमी मात्र एक दिन ही इतना खुश रहता है और ज्योही दिन बित जाता है फिर वही tention ,ईष्या,और जीवन का आपाधापी शुरू हो जाता है.ये ख़ुशी ऐसा लगता है कि "चार दिन कि चांदनी फिर अंधारी रात". लेकिन मैं puchhata हु कि क्या इस ख़ुशी को वर्ष भर kayam नहीं rakha ja sakta. जोश का मतलब ये कभी नहीं होता कि दीप ही जलाये या पटाखे छोड़े . क्या ऐसा नहीं हो सकता कि हम वर्ष भर अपने सपनों की दीप जलाये और इससे पूरा करने के लिए जोश ,जूनून और उमंग रूपी पटाखे छोड़ते रहे. अगर ऐसा होता तो हमारे जीवन का हरेक दिन दीपावली का दिन होता और अपने जीवन के हरेक मिनट व् सेकंड को जोश के साथ बिताते. अब कल्पना कीजिये कि किसी देश के लोगो में ऐसी सोच आ जाये तो तो फिर देश कि प्रगति के बारे में सोचना ही नहीं पड़ता और देश प्रगति की उचतम शिखर पर होता क्योकि हरेक अपने सपने को पूरा कर लेता तो कोई बेरोजगार नहीं होता, न गरीबी रहता , न माओवादी रहता और न कोई आतंकवादी रहता . सबको अपने जीवन को जीने का आधार रहता . सब मिलजुल कर रहते और देश की प्रगति में सहायक रहते. कभी कोई दुखी नहीं रहता है और देश के हरेक कोने में खुशियाँ ही खुशियाँ मिलता .
अंत में मैं येही कहना चाहूँगा की जो जहाँ है अपने आपको खुश रखे और अपने आस-पास के लोगो में खुशियाँ बाँटने का प्रयाश करे क्योकि दूसरो की ख़ुशी में ही अपनी ख़ुशी छुपी रहती है. तो आये , अपने सपनों की दीप जलाये और जोश ,जूनून व् जज्बा रूपी पटाखे छोड़े और ये साल भर बनाये रखे.
आप सबको दीपावली की हार्दिक बधाई .

Sunday, October 31, 2010

वह जीवन ही क्या जिसमे कोई असंभव सपना न हो ?


ये जिंदगी कितने वर्ष के लिए है ,किसी को नहीं पता लेकिन फिर भी लोग इस कीमती जिंदगी को समझ नहीं पाते और ऐसे ही इस दुनिया से कुच कर जाते है . आदमी का जीवन भगवान की सबसे सुंदर कृति है. लेकिन आदमी ने इससे सबसे बुरा बना दिया है. भगवान जब भी उप्पर से अपनी इस सुंदर कृति को देखते होंगे तो उनको भी शर्म आती होगी की ये क्या हो गया? मैंने क्या बनाया था और ये क्या हो गया?
जहा तक मेरा मानना है, भगवान हरेक आदमी को एक विशेष गुण के साथ भेजा है जिसे उसे यहाँ करना होता है लेकिन वो अपने आपको पहचान नहीं पाता और दुसरो की देखा-देखि कुछ और करने की सोच लेता है। अब इस कथन को मै एक बहुत ही साधारण उदहारण से सिद्ध करने की कोशिश करता हूँ :- एक स्कूल में आप चले जाये और वहा उपस्थित विध्याधियों में से किसी एक से पूछे की तुम्हारा लक्ष्य क्या है ? क्या बोलेगा ये सबको पता है , या तो इंजिनियर , डॉक्टर ,पुलिश ,शिक्षक या जिलाधिकारी आदि बोल सकता है । ऐसा क्यों होता ?क्या वो इस्सी काम के लिए इस दुनिया में आया है, नहीं मेरे दोस्त ये तो सिर्फ अहम् है की मुझे ये बनाना है क्योकि अपने माता-पिता व् दोस्तों से सिर्फ येही बाते सुनी होती है ,इसलिए ये अक्स उसके दिमाग में बैठ गया होता है और अपना लक्ष्य इससे ही बता देता है।उसके माता-पिता की भी येही चाहते है की उसका बच्चा इनमे से ही कूछ बन जाये और पैसा कमा कर घर चलाये। बस हो गयी जिंदगी का काम और वो अपने आपको सफल मान बैठते है और येही प्रक्रिया आने वाले संतति आपनती है और ये दुनिया ऐसे ही चलती रहती है। लेकिन इससे हटकर एक और दुनिया है जहाँ अच्छे लोग को पंहुचा चाहिए वहां सिर्फ बदमाश, धोखेबाज,बेईमान व् धूर्त आदमी ही पहुच पता हैऔर वह लक्ष्य है अपने देश के बागडोर को संभालना मतलब नेता ,मिनिस्टर या प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति बनाना लेकिन कोई विद्यार्थी नहीं बोलता कि मुझे नेता बनना है या देश कि बागडोर को अपने हाथ में लेकर इसकी सेवा करना है। अपनी धरती माँ को इन भ्रष्ट नेताओं से छुटकारा दिलाना है। मै मानता हु कि वो इंजिनियर या डॉक्टर बनकर भी सेवा कर सकता है लेकिन ये नेता बिना किसी डिग्री के हमारे उप्पर शासन करते है और हमेशा देश को बेचने के फिराक में रहता है। आखिर ऐसा क्यों?
अब मै यह पूछना चाहूँगा कि
क्या उसे ऐसे ही जिंदगी को बिताने दिया जाये या हमसब बिताये?
क्या हमें एक ऐसा वातावरण पैदा नहीं कर सकते जहाँ हरेक को अपने असली शक्ति का अहसाश हो ?
क्या इन्हें देश को चलाने की हिम्मत नहीं है?
क्या ये इन बिना डिग्री वाले नेताओं से डरते है ?
ऐसे बहुत सारे सवाल है जो सुरसा की तरह मुहँ बाए खरी है। अब इन सारे सवालो का जवाब हां है तो मै अपना लिखना येही बंद कर दूंगा और आगे एक शब्द भी नहीं बोलूँगा नहीं तो मुझे भी ये नेता लोग युवा को भरकाने के जुर्म में जेल में बंद कर देंगे और हम कहा चले जायेंगे किसी को कुछ नहीं पता चलेगा। इशलिये मुझे माफ़ किगियेगा और इससे येही पढ़कर भूल जायेगा। और अगर हिम्मत है तो इसके जबाब को हाँ में करके दिखाए मै हमेशा आपके साथ मिलूँगा।
"सपने वो नहीं जो सोने के बाद दिखाई दे,
सपने तो वो है जो सोने नहीं दे."
जय हिंद, जय भारत

Friday, October 29, 2010

18 वर्ष के बूढों से मिले औए अपने आपके को देखे......!!!!!!!!!!


अपने देश को आजाद हुए ६० साल से ज्याद हो गए लेकिन अभी भी हमसब असली आजादी को नहीं पा सके है। असली आजादी कहने का मतलब है कि हर तरफ ख़ुशी और शांति का माहौल हो लेकिन ये तो जैसे सपना बनते जा रहा है। लोग शांति व् ख़ुशी के लिए तरश रहे है ,लेकिन वो नहीं जानते कि वो वो वैसे देश में रह रहे है जहाँ युवा लोग मरे हुए है। उनको अपने से फुरशत नहीं है तो वो देश के बारे में और देशवाले के बारे में क्या सोचेंगे ? उनको तो प्यार मोहब्बत करने व् मशकरी करने , शराब .गुटका,सिगरेट,तम्बाकू व् अन्य नशीली चीजो को खाने से छुट्टी मिले तब न । ये तो ऐसे सो गए है कि इनको और किसी चीज से कोई मतलब ही नहीं है। मै अपने शब्दों में कहूँगा कि ये सारे युवां १८ वर्ष के बूढ़े लोग है।

अब मै अपने इस कथन को इसलिए कह रहा हूँ कि जैसे बूढ़े के जिंदगी में कोई मकसद नहीं रह जाता और ऐसे लोग अक्सर हतोत्साह व् थके-हारे सा होते है , इनके आँखों पे चश्मा व् मुहँ में बीड़ी या तम्बाकू देखा जा सकता है, इनके बॉडी झुके हुए से होते है और जिन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है। ऐसे लोग दुसरे पर निर्भर रहते है। ऐसे लोग समाज व् देश के बारे में आपस में खूब चर्चा करेंगे लेकिन थके-हारे होने से ये कुछ कर नहीं पाते ,इसलिए तो ये बूढ़े कहलाते है । अब मै पूछता हु कि :-

ये गुण क्या हमारे भारतीय युवा में देखने को नहीं मिलता ?

क्या इनके पास अपने देश के बारे में कोई खाश मकसद रह गया है?

क्या ये अपने जिंदगी को बिताने के लिए दुसरो पे निर्भर नहीं है?

ऐसे बहुत बहुत सारे बूढों का गुण हमारे इन नवजवानों में कूट कूट कर भरा है तो क्या हम इन्हें १८ साल का ........... नहीं कह सकते। अगर किसी को इस बात पर शक है तो बताये ,तो मै येही पूछूँगा कि आज़ादी के बाद भी हम अपने देश को विकशित राष्ट्र क्यों नहीं बना पाए? क्या इसका दोष इन युवावों को नहीं दिया जा सकता ?

हमारे देश में लगभग ५६ करोड़ से भी अधिक युवा है लेकिन अधिकतर जवानी में ही बूढ़े हो चुके है तो फिर हमारा देश कैसे विकशित राष्ट्र बन सकता है । अभी सबसे जरुरी काम इन सोये हुए युवावों को जगाने कि और इन्हें अपनी शक्ति का अहसास दिलाने की ।

"कोई जागे या न जागे ये उसका मुक्कदर है ,

मेरा फ़र्ज़ है ,आपका फ़र्ज़ है जागते रहिये। "

तो आये दोस्तों और देश को विकशित राष्ट्र बनाने के साथ साथ इन सोये हुए युवावों को जागने के देशव्यापी मुहीम चलाया जाये tabhi हमर देश २०२० तक विकशित राष्ट्र बन सकता और हम अपने डॉ अब्दुल कलाम व् पुरे देश का सपना vision2020 ko पूरा कर सकते है।

जय हिंद, जय भारत


Saturday, April 10, 2010

What is life without an impossible dream?



This topic is related to those guys who belive in their dream and want to achieve that.
This is really a fantastic matter that what is the life without an impossible dream!!!!!
Now Evereyone has his own dream and wants to achieve that but it is not possibe for every one to achieve one's desire. This is not a negative aspect but it has many positive aspect after failure.It depends upon that person how he face such problen in his life.One faluire can give an opportunity to analyse the working method/preparing methods/plannings which leads to a great achievement.As we can see many examples, one of them is the success of Dr. A. P.J.Abdul kalam. We all know about his failure and after that.
Here I want to say that we have only one life and in this small life, If we cann't do some unique work,some impossible work, then what is the life??? Here ,there are many meanings of impossible dreams. One meaning according to me"To lead the Country". Yes it very difficult job to lead a country. Very few students can target their goal as a Leader of country. Why this is so? We have more knowlege, degree and able to manage any situation then why not we join the politics and serve our country. There are many way to serve our country but this post is very difficult or another word we can say this is impossible dream to achieve. So why not we try to achieve this impossible dream??
In one sentence we want to say that "What is life without an impossible dream!!!!!!!!!!!". I am waiting your reponse about this topic. So plz give your our comment on this unique topic.
Thanks,
Yours
M.K.Arya
President
("KHWAB")

Monday, March 29, 2010

HOW CAN WE CHANGE THE WORLD?


"Only One life can change the world, and we have"
This is a very chalenging question that how can we change the world. After seeing this topic ,someone are starting to think that how this is silly question! It is not possible to change the world only world can change us. Whatever we are doing that is according to the world, not according to us.So we are not world and we can't change the world.

I think one life is enough to change the world and we have that opportunity. Thinking about this topic may be vary from person to person. And this is my opinion about this topic. According to me, The world exist because of us. We are the world.If we are the world then we can change the world. Now question is that how can we change the world. Very simple, first of all, we should have to change ourselves. It means that our activities,our thoughts and everything which relates to our life.After changing ourselves the world automaically changed.
Imagine one thing, if everyone has determination to change himself then after some time what will be the sight(NAJARA) of our own world. Whatever we want , We can manage our own world. There is only peace because we want.There are nothing to worry. We all are happy. But still it is only an imagination.Its come only in mind not on earth of reality. So we should have to try achieve this golden world.
plz give your own opinion about this topic. we are waiting..........................




"KHWAB"-Ek Nai Duniya Ki
www.khwab.yolasite
Hum Hone Kamyab)
VISION2020

Thursday, March 18, 2010

What should be the main aim of [IT] EDUCATION?

Whatever I am thinking it’s my own thoughts. It may vary from person to person. Today is the competitive age no doubt at all. And in this time only those stay in this competitive environment who have deep knowledge about any field. And one more thing I want to say that this condition comes in IT field. Today every one going for professional course but not everyone placed in company. Yes, It is required a deep knowledge in COMPUTER SCIENCE and other subjects also. It is the first requirement for secure job in IT field.
Now I want to say that it is only aim to get job and earn money for oneself, for one’s family. No friend, absolutely no. This is hard truth for those who are searching only job for earning money and not thinking about their real capacity.
“ MERA MATLAB HAI KI WO KIS LIYE AAYE HAI , YE NA SOCHAKER SIRF NAUKARI(JOB) YA YU KAHE KI PAISE KE PICHHE LAGE HUE HAI. “
We are unique and we are not fond of only money but we are fond of doing some different in our life. I mean we are able to create our own history by our own capacity and knowledge. We should have to implement our knowledge of education for our country. We are not follower of an ordinary work but we are able to create such works or jobs. We can create jobs by our educational qualification. So only we have to remember one sentence “SMALL AIM IS CRIME”.
Now I think the best implementation of our education to serve our country by anyway. But the best method is to lead our country. So we have to initiate for this great step. Our first Prime Minister Pt. Nehru always said that HONESTY IS THE BEST POLICY but nowadays who [Leader] obey this thought in politics. So why not we should join the politics. This is the best way to serve our country. We should have to go forward for this noble step.

Thursday, January 28, 2010

Is it a real Republic day?


Is it real Republic Day? Means hosting the Flag (TIRANGA) and distributing sweets is the real Republic day celebration! No, it is not. This is my own view on this topic; it may be differ from person to person. So whatever you are thinking on this topic, give your view.

Republic Day and Independence Day, two days are red day for our country. We show our Patriotic character/aspect on these days. We want to show how much do we love our country. I think these two days remind us that after 60 years still we are so backward, a developing country and dependent country. We are so weak that we can’t make our country a developed country. We are 2nd largest country by population and 1st by youth (54 crore youth).But we have lack of implementation of any plan in my country. These types of weakness realize these two days but we only celebrate it as a festival.

Actually it gives a real fact of our country and its people.

Why are we in India so embarrassed to recognize our own strengths, our

achievements?

We are such a great nation. We have so many amazing success stories but we

refuse to acknowledge them. Why?

We are the first in milk production.

We are number one in Remote sensing satellites.

We are the second largest producer of wheat.

We are the second largest producer of rice.

We don’t want to your sweets and only speech. We want a strategy for our people, our society, our state , our country for implementation in reality. We want to go there where people don’t know about our country . What is going on ?