Tuesday, November 2, 2010
दीपावली मनाये ,जीवन के हरेक क्षण , साल भर और जीवन भर.....
दीपवाली भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जो बड़े ही श्रद्धा एवं जोश के साथ मनाया जाता है. इसका सबसे बड़ी खासियत इससे मिलने वाली सन्देश है जो हरेक को अपनी तरफ खिचता है और हरेक वर्ष सबके दिलो में एक आशा की दीपक जला जाती है .इस दिन लोग अपने घरों से लेकर अपने आस-पास के जगहों को साफ-सुथरा रखते है और आशा करते है की धन की लक्ष्मी हमारे घर में आएगी और वर्ष भर हमारे घर में खुशियाँ भरी रहे.
आपको पढ़ने से लग रहा होगा की ये तो निबंध है जो हम बचपन में लिखा और पढ़ा करते थे. लेकिन मैं जो कहना चाहता हु उसके लिए एक छोटी सी भूमिका बंधना जरुर है जिससे आपको वो बचपन की सारे बाते याद आ जाये और दीपावली की इस उज्जाला में पूरी तरह से लीन हो जाये. जो जोश इस दिन देखने को मिलता है वो अन्य दिन में क्यों नहीं रहता ,ऐसा क्या होता है की आदमी मात्र एक दिन ही इतना खुश रहता है और ज्योही दिन बित जाता है फिर वही tention ,ईष्या,और जीवन का आपाधापी शुरू हो जाता है.ये ख़ुशी ऐसा लगता है कि "चार दिन कि चांदनी फिर अंधारी रात". लेकिन मैं puchhata हु कि क्या इस ख़ुशी को वर्ष भर kayam नहीं rakha ja sakta. जोश का मतलब ये कभी नहीं होता कि दीप ही जलाये या पटाखे छोड़े . क्या ऐसा नहीं हो सकता कि हम वर्ष भर अपने सपनों की दीप जलाये और इससे पूरा करने के लिए जोश ,जूनून और उमंग रूपी पटाखे छोड़ते रहे. अगर ऐसा होता तो हमारे जीवन का हरेक दिन दीपावली का दिन होता और अपने जीवन के हरेक मिनट व् सेकंड को जोश के साथ बिताते. अब कल्पना कीजिये कि किसी देश के लोगो में ऐसी सोच आ जाये तो तो फिर देश कि प्रगति के बारे में सोचना ही नहीं पड़ता और देश प्रगति की उचतम शिखर पर होता क्योकि हरेक अपने सपने को पूरा कर लेता तो कोई बेरोजगार नहीं होता, न गरीबी रहता , न माओवादी रहता और न कोई आतंकवादी रहता . सबको अपने जीवन को जीने का आधार रहता . सब मिलजुल कर रहते और देश की प्रगति में सहायक रहते. कभी कोई दुखी नहीं रहता है और देश के हरेक कोने में खुशियाँ ही खुशियाँ मिलता .
अंत में मैं येही कहना चाहूँगा की जो जहाँ है अपने आपको खुश रखे और अपने आस-पास के लोगो में खुशियाँ बाँटने का प्रयाश करे क्योकि दूसरो की ख़ुशी में ही अपनी ख़ुशी छुपी रहती है. तो आये , अपने सपनों की दीप जलाये और जोश ,जूनून व् जज्बा रूपी पटाखे छोड़े और ये साल भर बनाये रखे.
आप सबको दीपावली की हार्दिक बधाई .
Labels:
vision2020,
ख्वाब Foundation,
ख्वाब-एक नयी दुनिया ki
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
Bahut achhe baat likhe hai sir. Thank u so much for this blog post. After a long time.
Neha
its true we have to amke our life as enjoyable at every movement.
Post a Comment