Monday, October 19, 2009

कौन-कौन सा कारन है जिससे भारत अभी तक विकासिल राष्ट्र बना हुआ है?


भारत विकासिल राष्ट्र है ,इसका मुख्य कारण मेरे विचार से यहाँ की अशिक्षा एवं शिक्षा मनेग्मेंट है .
एक डालते है की अशिक्षा कैसे इसका कारण है :-
१.भारत गावोंका देश है और यहाँ ज्यादा किशानो की संख्या है जो गावों में बसता हैगावों में वैसी विद्यालय नही है जो उनको व् उनके बच्चो को प्रोफेशनल एजूकेशन दे सके . उनके पास पैसे तो है लेकिन पता नही है कैसे उसको निवेश करे और अपनी सारी जिंदगी वैसे ही बिता देते है , वो पड़ना लिखना नही जानते है सो वो नही जान पते है की कौन सी विधि अपना कर हम अधिक उपज कर सकते है , अगर उनको थोड़ा सा पढ़ा दिया जाए तो वो अधिक उपज कर सकते है जो देश की आर्थिक आमदनी में काफी मदद कर सकता है।
२.बेरोजगारी की समस्या मुह बाये खरी है जो भारत को आगे नही बढ़ने दे रही है। और जानते की बेरोजगारी का मुख्य कारण क्या है? :-अशिक्षा
अगर कोई आदमी कोई भी कोर्स कर लेता है तो उसको उतनी समझ आ जाती है की वो अपना बिसिनेस स्वं कर सकता है । वो अपने व् अपने देश के लिए बोझ नही रहा जाता है।
३.आबादी का बढनाभी एक अशिक्षा के कारण बड़ी समस्या है।


तो फिर आप क्या सोचते है..............................................क्या हम कुछ नही कर सकते ?