Visionary of 2020 Award

Nomination Form
सम्मान सच का ,सम्मान जज़्बे का ,सम्मान कलम का ,सम्मान जुनून का ,सम्मान उस व्यक्तित्व का जो दुसरे के लिए प्रेरणा है ,सम्मान उस प्रतिभा का जो स्वयं के साथ समाज के लिए समर्पित हो.  
     ख्वाब फाउंडेशन लगातार पांच वर्षो से ऐसे हिन्दुस्तानी को सम्मान करती आई है जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हमारे देश को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते आ रहे हों. क्षेत्र कोई भी हो सकता है ,बस ख्वाब फाउंडेशन उनकी भूमिका को देश के प्रगति से जोड़कर देखती है. उनकी छोटी-सी भूमिका भी उनसे बहुत बेहतर है जो बड़े-बड़े वादे करके  देश को लुटते रहते है.
निम्नलिखित सम्मान से सम्मानित करते आई है ख्वाब फाउंडेशन..........
1.     “ग्रामीण रत्न” अवार्ड – यह सम्मान ख्वाब फाउंडेशन द्वारा उस व्यक्ति को दिया  जाता है, जो गाँव में रहते हुए गाँव-समाज के लिए वैसा कार्य किया हों जो देश को विकसित बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम हो. इस पहल से हम उनके किये कार्यों को लोगों के बीच पहुंचाकर एक सकारात्मक व् प्रेरणात्मक सन्देश पहुंचना चाहते है ताकि लोगों के बीच भी देश-प्रेम की भावना जाग्रत हो और देश सेवा हेतु आगे आयें .
2.     “मि.चंपारण” अवार्ड :-इसी कड़ी में दूसरा अवार्ड है “मि.चम्पारण अवार्ड”.यह विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रिय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चम्पारण के ध्वज को लहराने वालें व्यक्तियों को दिया जाता है.यह किसी भी क्षेत्र यथा विज्ञान, सहित्य, कला, खेल, शिक्षा ,कृषि, पत्रकारिता, समाज-सेवा आदि हो सकता है.
3.     मिस चम्पारण” अवार्ड :- नारी सशक्तिकरण के बिना हम बेहतर समाज की परिकल्पना नहीं कर सकते.नारी के प्रति समाज में जो अवधारणा बनी हुयी है ,यह सबको पता है, फिर भी हमसब चुप है. ख्वाब फाउंडेशन ऐसी लड़कियों को “मिस चम्पारण ” अवार्ड से सम्मानित करती है जो संकीर्ण विचारधारा से ऊपर उठकर एक नया मुकाम हासिल किया हो अथवा प्रयास कर रही हो. समाज में संतुलन बनाये रखने के लिए नारियों का सम्मान के साथ उत्थान अतिआवश्यक है.
4.     “ यंग एचीवर “ अवार्ड:किसी भी समाज की रीढ़ की हड्डी होते है युवा.इन युवाओं के पास काफी उर्जा है लेकिन उस उर्जा का सही इस्तेमाल सब कोई नहीं कर पाता है.जो युवा सच्ची लगन से सही दिशा में कार्य करता है वो सफल होता ही है, अत: हमारा सामाजिक कर्तव्य बनता है कि ऐसे युवाओं को आगे बढ़ने हेतु हौसलाअफजाई की जाये .हम ऐसे युवा को यह अवार्ड प्रदान करते है ताकि दूसरे अन्य युवाओं को भी आगे बढ़ने का हिम्मत मिले और सफल होकर अपने परिवार के साथ ,समाज व् देश की सेवा कर सके.
5.     “स्टार परफ़ॉर्मर” अवार्ड:- कहा जाता है,बच्चें देश के भविष्य होते हैं इसलिए इन्हें सजाना,संवारना और मजबूत करना देश को मजबूत करना है.इन बच्चों का हौसलाअफजाई ही देश को तरक्की की तरफ ले जायेगा.सही दिशानिर्देश व् प्रेरणा बच्चों को अपने लक्ष्य तक पहुंचा सकता है.”स्टार परफ़ॉर्मर” अवार्ड उन छात्रों को दिया जाता है जो कठिन परिस्थितियों में रहते हुए अपनी पढाई को जारी रखते हुए शानदार सफलता हासिल की हो.
6.     “विजनरी ऑफ़ 2020” अवार्ड:- हमारे आस-पास ऐसे लोग रहते है जिनकी  बदौलत हमारे समाज में इंसानियत जिन्दा है.ये गिने-चुने लोग है जो मानवता के लिए खड़े होते है और समाज के मूल स्वरूप और अस्तित्व को बनाये रखने में विभिन्न भूमिकाओं द्वारा अपनी अहम् भूमिका निभाते रहे है.”विजनरी ऑफ़ 2020” अवार्ड द्वारा उन्हें सम्मान के साथ प्यार देने का एक छोटा-सा प्रयास है जिससे हमारे देश की साझा संस्कृति की रक्षा व् समाज को मजबूत करने वाले आगे आ सके. जिससे 2020 तक विकसित राष्ट्र का लक्ष्य हासिल किया जा सके.
7.     “मेक ए डिफरेंस” अवार्ड :- हमारे आस-पास कुछ ऐसे लोग भी है जो छोटे लक्ष्य को अपराध मानते है. जिसके विचार को धरातल पर उतार दिया जाये तो समाज की  तस्वीर बदल जायेगी .अपने स्तर पर वे ऐसे कार्य कर रहे है जो काफी रचनात्मकता के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है.हमेशा कुछ न कुछ अलग करने की सोचते रहने और अलग करने हेतु प्रयास करने वाले ऐसे व्यक्ति को “मेक ए डिफ़रेंस “ अवार्ड दिया जाता है ताकि उनका मनोबल बढे और इस अलग करने की चाहत को पूरा कर देश सेवा कर सकें.


Award Distribution Function

Visionary Of 2020 Award
(Giving a value & small encouragement to the hidden talent)

Award distribution function is the step by which we give a value to the hidden talent of village. In this function, we invite some honorable personality and by his holy, laborious and successful hand we distribute the Award in which we include shawl, Certificate, Medal, Trophy and some encouragement amount. This step brings a positive attitude about education and giving the opportunity to the talent of villages. We include the following awards by which we try to inspire the generation & bring the positive attitude………….

1. Visionary Of 2020 Award:- This award goes to those villagers who have contributed to our society directly or indirectly for development.

2. Young Achiever Award:- For young who has done some unique works or achievement for development of society.

3. Shining Star of the Year:- For talented child who has done some great performance in his academy or arts.

4. Best Teacher of the Year:- For teachers who have done their teaching job very sincerely and an ideal for children.

5. Junior Kalam Award:- For those who are very interested & creative towards science & has done some unique experiment in science

6. Ideal Gardian of the Year:- For a responsible guardian about his children growth

7. Star Performer Award:- Only for 10 th & 12 th students for their grand performance in the board exam



No comments: