Saturday, November 21, 2015

A meeting with villagers of Azagari Mathh ,East Champaran for Champaran Satyagraha-2

पूर्वी चम्पारण/बंजरिया/अजगरी मठ :- आज ख्वाब फाउंडेशन की टीम ने ख्वाब फाउंडेशन
के संस्थापक अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार के नेतृत्व में पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया प्रखण्ड के अजगरी मठ  गाँव का भ्रमण किया| इस गाँव के अध्ययन के पश्चात् हमने पाया कि इस क्षेत्र में मध्य विद्यालय होने के वावजूद कुछ ऐसे परिवार हैं जिनके बच्चें परिवार की गरीबी के चलते वर्ग संचालन की समयावधि में मजदूरी करते हैं और वें विद्यालय नहीं जा पाते | यह क्षेत्र जिला मुख्यालय, मोतिहारी के समीप होने के वावजूद कुछ ऐसे लोग भी है जो संसाधन के अभाव में अथवा किसी अन्य कारण से बीच में ही पढाई छोड़ देते हैं तथा कुछ लोग ऐसे हैं जो शिक्षित हैं पर वें स्वध्ययन के अभाव में बेरोजगार हैं |अतः ख्वाब फाउंडेशन ने अपने द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम “चम्पारण भाग्य विधाता” के तहत इस गाँव में एक पुस्तकालय, साइंस क्लब, एवं शाम के समय हैप्पी स्कूल संचालित करने का निश्चय किया | इसके पश्चात हम सभी उस गाँव के श्री मनोज कुमार के माध्यम से एक सभा का आयोजन “अजगरी मठ” के प्रांगण में किया जिसमें रवि कुमार, राकेश रौशन, राजीव रंजन, अभिनन्दन सिंह, बलेश्वर कुमार तिवारी, चन्दन कुमार, रमेश पंडित आदि कई बुद्धिजीवी लोगों ने भाग लिया |इस सभा के माध्यम से हमने, उन्हें अपनी योजना से अवगत करवाया |हमारी योजना से वेलोग अत्यंत प्रभावित हुए और उन्होंने हमें हर संभव मदद
करने और गाँव के लोगो के बीच हमारी इस  
योजना को पहूँचाने की बात कही |उन ग्रामीणों से हमें पता चला कि वे लोग इस प्रकार की योजना गाँव के लोगों द्वारा विगत छः वर्षों से इस प्रकार की योजना बन रही थी पर मार्गदर्शन के आभाव में अधूरी रह गई, पर अब ख्वाब फाउंडेशन के मार्गदर्शन में इसका साकार रूप दिया जा सकेगा |इसके साथ ही उनलोगो ने तत्काल में मठ के ही एक कमरे में पुस्तकालय संचालित करने का आश्वान दिया |  
Jai Hind 
Join @2nd national Movement-Vision2020